आइए आज जानते है यूट्यूब के बारे मे कुछ रोचक तथ्य जिसे काफी लोग नही जानते है जैसा की अभी के समय में यूट्यूब दुनियाभर में एक पॉपुलर वीडियो प्लेटफार्म है जहा शॉर्ट और लॉन्ग विडियोज अपलोड होती है।
चलिए शुरू करते हैं।
यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और जानकारी
1. यूट्यूब गूगल का ही प्रोडक्ट है जो गूगल के बाद दूसरी सबसे ज्यादा सर्च की जाने वाली पॉपुलर वेबसाइट है।
2. आज के समय में यूट्यूब पर 200 करोड़ से भी ज्यादा एक्टिव यूजर्स हैं जो की इन्टरनेट की आबादी का आधा हिस्सा है।
3. हर रोज करीब 2 अरब लोग यूट्यूब देखते हैं, यानी हर 2 इन्टरनेट युजर में से 1 यूजर यूट्यूब जरूर देखता है।
4. यूट्यूब यूजर्स में से 50% से भी अधिक यूजर्स मोबाइल या स्मार्टफोन से यूट्यूब का इस्तेमाल करते है।
5. प्रतिदिन यूट्यूब पर यूट्यूब यूजर्स द्वारा 500 करोड़ से भी अधिक वीडियोज देखे जाते हैं।
यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और जानकारी
6. यूट्यूब यूजर्स द्वारा प्रति मिनट 400 घंटे से भी ज्यादा के वीडियो अपलोड किये जाते हैं। और यूट्यूब पर 3 करोड़ 10 लाख से भी ज्यादा चैनल मौजूद है।
7. यूट्यूब दुनिया भर में काफी इस्तेमाल किया जाता है लेकिन चीन, ईरान, सीरिया और जर्मनी जैसे बहोत से देशों की सरकार ने यूट्यूब के इस्तेमाल पर बैन लगाया हुआ है।
8. यूट्यूब की शुरुआत 3 लोगों ने मिलकर की थी चाड मेरेडिथ हर्ले , स्टीव चेन और जावेद करीम। इन तीनों की मुलाकात PayPal कंपनी में हुई थी जहाँ ये तीनों काम करते थे।
9. यूट्यूब पर पहला वीडियो “Me at the zoo” 24 अप्रैल 2005 को यूट्यूब के को-फाउंडर जावेद करीम द्वारा अपलोड किया गया था। जिस पर अभी तक 170 मिलियन व्यूज आ चुके है।
10. यूट्यूब पर करीब 30% से भी अधिक ट्रैफिक सिर्फ अमेरिका से आता है। और यूट्यूब पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक अमेरिका से ही आता है।
यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और जानकारी
11. यूट्यूब को 2006 में गूगल ने 1.64 बिलियन डॉलर में ख़रीदा था।
12. आपको जानकर हैरानी होगी कि यूट्यूब पर अभी तक इतने वीडियो अपलोड हो चुके हैं की अगर इन्हे देखने बैठ जाये तो सारे वीडियो देखने में लगभग 1700 साल लग जायेंगे।
13. आपको शायद पता ना हो लेकिन वास्तव में यूट्यूब की शुरुआत एक डेटिंग वेबसाईट के तौर पर की गई थी लेकिन बाद में इसे विडियो शेयरिंग साईट में बदल दिया गया।
14. यूट्यूब पर जितनी भी विडियो ब्लॉक की जाती है उनमे से 50% विडियो जर्मनी की ही होती है।
15. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया कीवर्ड है “हाउ टू किस”।
यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और जानकारी
16. यूट्यूब के 100% यूजर्स में से 62% यूजर्स महिलाएं है।
17. यूट्यूब का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला वीडियो “Despacito” है जो Luis Fonsi द्वारा अपलोड किया गया है। इस वीडियो पर 740 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज है। जो की दुनिया की जनसंख्या से 50 करोड़ कम है। और इस वीडियो को यूट्यूब का सबसे ज्यादा पसंदीदा वीडियो का खिताब मिला हुआ है।
18. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा नापसंद किया गया यूट्यूब वीडियो “Youtube Rewind 2018″है जो यूट्यूब के ऑफिशियल चैनल से अपलोड किया हुआ है। इस वीडियो पर कुल 1 करोड़ 90 लाख से भी अधिक डिसलाइक मौजूद हैं।
19. यूट्यूब पर सबसे ज्यादा सब्सक्राइब किया गया चैनल टी-सीरीज है जो भारत की एक म्यूजिक कंपनी है। इसके कुल 18 करोड़ से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है। और इस चैनल ने अभी तक 15 हजार से भी अधिक वीडियो अपलोड की है।
20. भारत के मुंबई समेत दुनिया के 10 शहरों में यूट्यूब स्पेस नाम की जगह है जहाँ 10,000 से अधिक सब्सक्राइबर्स वाले लोग जाकर अपनी विडियों बना सकते है। यहाँ ग्रीन स्क्रीन से लेकर साउंड स्टेजेस और कई तरह के सेट्स की सुविधा उपलब्ध है।
यूट्यूब से जुड़े कुछ रोचक तथ्य और जानकारी पढ़कर आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और अपने दोस्तो को शेयर करके हमे सपोर्ट जरूर करे।
और पढ़ें….,
जानवरों के बारे में 30 रोचक तथ्य 2021
30 अनसुने मनोविज्ञान तथ्य जिसे आप नही जानते।
इजरायल के बारे में 30 महत्वपूर्ण तथ्य
दुनिया के सबसे मजेदार रहस्य जिसे आप नही जानते होंगे ?