तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के सभी कलाकारों को उनके फैन्स द्वारा बहुत ही पसंद किया जाता हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो है। इस शो के हर किरदार ने अपने आप को काफी बेहतर बनाया और लंबे समय तक अपने काम को अच्छी तरह से करने के कारण इस शो ने काफी रिकॉर्ड बनाए है। आइए जानते हैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से जुड़े रोचक तथ्य।
2. असल में भाई बहन है सुन्दरलाल और दया बेन
जैसा कि ऑन स्क्रीन दया बेन को सुंदरलाल की बहन बताया जाता है मगर असल जिंदगी में भी सुन्दरलाल का किरदार निभाने वाले मयूर वकानी तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल की पत्नी का रोल निभाने वाली दया बेन (दिशा वकानी) के सगे भाई है। और सगे भाई बहन होने के कारण इस शो में इन्होंने काफी अच्छी तरह अपने किरदार को निभाया है। उल्टा चश्मा
3. बड़ो में सबसे छोटी है बबिता जी
तारक मेहता का उल्टा चश्मा में बबिता जी का रोल निभाने वाली अभिनेत्री (मुनमुन दत्ता) असल जिंदगी में काफी बोल्ड और हॉट है। और दया बेन के बाद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली अभिनेत्री मुनमुन दत्ता है। लेकिन क्या आप जानते है कि शो की शुरुआत में मुनमुन दत्ता सिर्फ 20 साल की थी। जो की शो की सबसे छोटी उम्र की एक्ट्रेस मानी जाती थी।
4. शादी के लिए पागल पोपटलाल है शादीशुदा असल जिंदगी में
श्याम पाठक तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में पोपटलाल भगवती प्रसाद पांडे का किरदार निभा रहे हैं और उन्हें तूफान एक्सप्रेस के एक वरिष्ठ क्राइम रिपोर्टर के रूप में दिखाया गया है। वह सीरियल में कई वर्षों से कुंवारे होने के कारण शादी के खयालों में ही खोए रहते हैं। लेकिन असल जिंदगी में श्याम पाठक शादीशुदा हैं और तीन बच्चों के पिता हैं। उनकी एक बेटी और दो बेटे हैं।
5. जेठालाल की वजह से बबिता जी को यह शो मिला
जैसा की आप सब जानते है जेठालाल (दिलीप जोशी) और बबिता जी (मुनमुन दत्ता) की केमेस्ट्री लोगो को काफी पसंद है लेकिन क्या आप जानते है कि बबिता जी (मुनमुन दत्ता) को शो में काम जेठालाल (दिलीप जोशी) की वजह से मिला।
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल से पहले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता ने “हम सब बाराती” नामक टीवी शो में काम किया था। और जब तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो बनाने की तैयारी हो रही थी। तो दिलीप जोशी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल के निर्माता आशित कुमार मोदी से मुनमुन दत्ता को सीरियल में बबिता जी का रोल निभाने की बात कही थी।
6. असल में भिड़े सर है इंजीनियर
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में टीचर और सोसाइटी के सेक्रेटरी का रोल निभाने वाले आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदर चंदवडकर) असल जिंदगी में इंजीनियर है। आत्माराम तुकाराम भिड़े (मंदर चंदवडकर) ने गुरुनानक खालसा कॉलेज से अपनी ग्रेजुशन पूरी की थी। और ग्रेज्यूशन के बाद मंदर चंदवडकर ने दुबई में 3 साल जॉब भी किया।
7. अय्यर भाई ने शो की कहानी लिखी
अय्यर के किरदार को निभाने वाले तनुज महाशबदे ने शो में एक लेखक के रूप में शुरुआत की थी। हालांकि, दिलीप जोशी के एक सुझाव के बाद ही निर्माता ने उन्हें अय्यर की भूमिका देने का फैसला किया। वह वास्तविक जीवन में एक महारास्ट्रियन है न कि कोई साउथ इंडियन, जैसा कि शो में दिखाया गया है। और असल जिंदगी में उनकी अभी तक शादी नही हुई।
8. असल में रीटा रिपोर्टर डायरेक्टर की पत्नी है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल और दयाबेन के अलावा रीटा रिपोर्टर का किरदार भी लोगों ने काफी पसंद किया। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस सीरियल में एक न्यूज चैनल का रोल निभाने वाली रीटा रिपोर्टर (प्रिया अहूजा राजदा), तारक मेहता का उल्टा चश्मा के डायरेक्टर मालव राजदा की असली पत्नी हैं।
9. नट्टू काका ने फिल्मों में काम किया हुआ है
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में जेठालाल की दुकान में एक नौकर का रोल करने वाले नट्टू काका (घनश्याम नायक) ने 200 हिंदी और गुजराती फिल्मों में काम किया है इसके अलावा 100 से अधिक गुजराती स्टेज शो और लगभग 350 हिंदी टीवी सीरियल में काम किया है।
10. मेहता शाब असल जिंदगी में है लेखक
तारक मेहता का उल्टा चश्मा सीरियल में लेखक के रूप में मशहूर किरदार तारक मेहता का असली नाम शैलेश लोढ़ा है और वह असल जिंदगी में भी एक लेखक ही है। और उनकी कहानियां और शायरी काफी पसंद की जाती है।
Tags:-
Interesting facts about TMKOC in hindi
Amazing facts about TMKOC in hindi
Tarak Mehta Ka Oolta Chashma facts in Hindi
और पढ़ें….
जानवरों के बारे में 30 रोचक तथ्य 2021
30 अनसुने मनोविज्ञान तथ्य जिसे आप नही जानते
दुनिया के सबसे मजेदार रहस्य जिसे आप नही जानते होंगे ?
मानव शरीर से जुड़े 35 रोचक तथ्य और जानकारी