पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
1. नरेंद्र मोदी का जन्म सितंबर 17, 1950 को गुजरात के वडनगर शहर में हुआ।
2. नरेंद्र मोदी के पिता का नाम दामोदरदास मोदी और माता का नाम होरोबेन है।
3. नरेंद्र मोदी आजाद भारत के बाद जन्में पहले प्रधानमंत्री है।
4. ज्योतिष के अनुसार नरेंद्र मोदी की कुंडली काफी हद तक बाल गंगाधर तिलक की कुंडली से मेल खाती हैं।
5. सन् 1958 में 8 साल की उम्र पर दिवाली के दिन कई बच्चो के साथ नरेंद्र मोदी ने भी स्वयंसेवक की शपथ ली थी।
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
6. नरेंद्र मोदी बचपन में अभिनय और नाटकों में भाग लिया करते थे, मोदी NCC में भी शामिल हुए थे।
7. नरेंद्र मोदी ने राजनीति शामिल होने से पहले गुजरात के वडनगर रेलवे स्टेशन पर चाय बेचा करते थे।
8. नरेंद्र मोदी बचपन में एक बार पास के तालाब से मगरमच्छ पकड़कर घर ले आए थे, तो उनकी माँ के कहने पर मोदी उस मगरमच्छ को वापिस तालाब में छोड़ कर आए थे।
9. नरेंद्र मोदी की शादी 18 वर्ष की उम्र में ही कर दी गई थी। लेकिन शादी के 2 साल बाद ही नरेंद्र मोदी ने घर छोड़कर सन्यासी बनने का फैसला किया। पीएम नरेंद्र मोदी की पत्नी का नाम जशोदाबेन मोदी था।
10. नरेंद्र मोदी ने अमेरिका से मैनेजमेंट और पब्लिक रिलेशन से संबंधित 3 महीने का कोर्स किया हुआ है।
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
11. नरेंद्र मोदी स्वामी विवेकानंद जी को अपना आदर्श मानते हैं और किसी भी नए कार्य को करने से पहले अपनी माँ का आशीर्वाद लेते है। और मोदी शुद्ध शाकाहारी है मांस, सिगरेट तथा शराब को हाथ नही लगाते।
12. जब नरेंद्र मोदी 2001 में गुजरात के मुख्यमंत्री बने थे तब उनकी माँ ने आशीर्वाद के तौर पर कहा था “की कभी रिश्वत मत लेना”। और मोदी अपनी माँ की बात हमेशा मानते है।
13. नरेंद्र मोदी ने गुजरात के 13 साल के शासन में एक भी छूटी नही ली थी।
14. RSS के प्रशारक दाढ़ी नही रखते मगर नरेंद्र मोदी दाढ़ी रखते है।
15. 1975 में RSS जैसी संस्थाओं पर आपातकाल के दौरान प्रतिबंध लगा दिया था उस समय नरेंद्र मोदी को भी भेष बदलकर रहना पड़ता था।
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
16. नरेंद्र मोदी की शिक्षा पोस्ट ग्रेजुएट है। नरेंद्र मोदी ने पॉलिटिकल साइंस में M.A. की है।
17. पीएम नरेंद्र मोदी की जाति ‘मोध घांची’ है।
18. जब नरेंद्र मोदी अहमदाबाद संघ मुख्यालय में रहते थे तो वहा पर सारे छोटे काम कर लेते थे जैसे साफ सफाई, चाय बनाना, और बुजुर्ग नेताओ के कपड़े धोना आदि काम कर लेते थे।
19. पीएम नरेंद्र मोदी की एक साल की सैलरी लगभग 19 लाख रुपए है।
20. भारत के कई लोगो के विरोध के कारण 2004 से 2013 तक अमेरिका ने नरेंद्र मोदी को वीजा नही दिया था, मगर पीएम बनने के बाद अमेरिका से मोदी को बुलावा आया था।
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी
21. पीएम नरेन्द्र मोदी को नई तकनीकों का इस्तेमाल करने में अच्छा लगता हैं और उसे बढ़ावा देते है, 2014 के लोकसभा इलेक्शन में सबसे पहले नरेंद्र मोदी ने ही 3D तकनीक का उपयोग कर भाषण दिया था।
22. नरेंद्र मोदी ने कई बार इंटरव्यू में कहा है कि वह सिर्फ 5 घंटे की ही नींद लेते है और सुबह 5 वजह ही उठ जाते है और लगातार 18 घंटे काम करते है।
23. पीएम नरेद्र मोदी स्विट्जरलैंड के पॉपुलर ब्रांड मोवाडो की घड़ी पहनते है। इस घड़ी की कुल कीमत 39 हजार से 1 लाख 90 हजार रूपए तक की होती है, और एक बात ये भी है कि पीएम मोदी उल्टी घड़ी पहनते है क्योंकि वो इसे लकी मानते है। और वह अपने काम में मगन रहते है और चाहते है कि उनका ध्यान बार बार घड़ी पर ना जाए।
24. पीएम नरेंद्र मोदी जर्मन के पॉपुलर ब्रांड मों ब्लां के पेन का इस्तेमाल करते है, मों ब्लां यूरोप में पहाड़ की सबसे ऊंची चोटी का नाम है। अमिताभ बच्चन, बराक ओबामा, दलाई लामा, वारेन बफे से लेकर तमाम बड़े लोग इस पेन का इस्तेमाल करते हैं। पीएम मोदी जो पेन यूज करते हैं उसकी कीमत लगभग 1 लाख 30 हजार रुपए है।
25. पीएम नरेंद्र मोदी जो चश्मे लगाते है वो बुल्गरी ब्रांड के हैं और बुल्गरी इटली का पॉपुलर ब्रांड है। बुल्गरी का मुख्य काम ज्वैलरी बनाने का है लेकिन अब ये कंपनी घड़ियां, परफ्यूम और होटल बिजनेस में भी अपने कदम रख चुकी है, मोदी के चश्मों की कीमत 30 से 40 हजार रुपए होती है।
26. पीएम नरेंद्र मोदी के कपड़े बिपिन और जीतेंद्र चौहान की दुकान पर सिलवाए जाते है, ये कोई छोटी-मोटी दुकान नही बल्कि इन दोनो की अहमदाबाद में जेड ब्लू नाम की डेढ सौ करोड़ की कंपनी है। 1989 के बाद से नरेंद्र मोदी के कपड़े यही सिलाए जा रहे है। नरेंद्र मोदी अपने सूट का फैब्रिक, कलर और डिजाइन खुद ही सेलेक्ट करते हैं।
Tags:-
Interesting facts about Narendra Modi in hindi
Amazing facts about Narendra Modi in hindi
Narendra Modi facts in Hindi
और पढ़ें….,
जानवरों के बारे में 30 रोचक तथ्य 2021
30 अनसुने मनोविज्ञान तथ्य जिसे आप नही जानते
दुनिया के सबसे मजेदार रहस्य जिसे आप नही जानते होंगे ?
मानव शरीर से जुड़े 35 रोचक तथ्य और जानकारी
पीएम नरेंद्र मोदी से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी पढ़कर आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और अपने दोस्तो को शेयर करके हमे सपोर्ट जरूर करे।