Site icon Facts Hindi Me

आमिर खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Amazing facts about Aamir khan in hindi 2021

 

Amazing facts about Aamir khan in hindi 2021 – आमिर खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य


1. आमिर खान का जन्म 14 मार्च 1965 को मुंबई में रहने वाले ताहिर हुसैन के घर में हुआ था। और आमिर खान की माता का नाम जीनत हुसैन है। आमिर खान के पिता ने आमिर नाम उनके जन्म से पहले से ही सोच रखा था। आमिर का अर्थ है-हमेशा नेतृत्व करने वाला। यानि झंडा लेकर चलने वाला।

2. बचपन से ही आमिर खान संकोची और शर्मीले स्वभाव के रहे हैं। अड़ोस-पड़ोस के बच्चों से ज्यादा घुल मिल कर नही रहते थे मगर उनके भाई फैसल और बहिनों निखत और फरहत से मस्ती में पीछे नहीं रहते थे।

3. बचपन में आमिर खान को कॉमिक्स पढ़ने का बहुत शौक था। उन्हे रोजाना जेब खर्च के लिए बीस रुपए महीने मिलते थे। सब पैसे कॉमिक्स वाले को चले जाते। आमिर खान को अपने कमरे में बिस्तर पर लेटकर सैंडविच के साथ कॉमिक्स पढ़ने में खूब मजा आता है।

4. आमिर खान के दोस्तों में लड़के कम और लड़कियां ज्यादा थीं। इसका एक कारण यह भी था कि उन्हें अपने घर के पास वाले गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के लिए भर्ती कर दिया गया था। इस स्कूल में कक्षा पाँच तक ही लड़के पढ़ सकते थे।

5. आमिर खान बाहरवीं तक की पढ़ाई करने के बाद पु‍णे फिल्म इंस्टीट्यूट से ट्रेनिंग लेना चाहते थे, मगर पिता ताहिर हुसैन ने कहा कि जब फिल्म कंपनी घर की ही है तो पुणे जाने की क्या ही जरूरत है।

Interesting facts about Aamir Khan

6. गर्ल्स स्कूल में पढ़ने के कारण आमिर की लड़कियों से बात करने में दिलचस्पी ज्यादा रही है। आमिर खान को ऐसी लड़की पसंद थी जिसमें ‘सेंस ऑफ ह्यूमर’ हो। आमिर खान की बिल्डिंग के पास रहने वाली रीना अकसर खेलते हुए आमिर खान को नजदीक से देखा करती और बाते करती थी। कभी-कभी आमिर खान रीना को अपने घर ले जाते। और अपनी माँ, चाची, बहन से मिलवाते थे।

7. रीना सबको खूबसूरत लगती रही आमिर खान की एक्स्ट्रा-अटेंशन इतनी दूर तक चली जाएगी, किसी को भी अंदेशा भी नहीं था। आमिर खान की रीना से शादी में एक घटना ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

8. एक दिन रीना एक काकरोच के साथ प्रयोग कर रही थी। आमिर खान ने पूछा- ‘क्या खा रही हो? रीना ने जवाब दिया- एक्लेयर। तुम्हें चाहिए? आमिर खान ने सिर हिलाते हुए ‘हाँ’ में जवाब दिया, तो रीना ने उनकी हथेली पर काकरोच रख दिया। यहीं से आमिर खान अपना दिल खो बैठे और उसे रीना की हथेली पर रख दिया था।

9. फिल्म (कयामत से कयामत तक) के निर्माण के दौरान आमिर खान और रीना ने अप्रैल 1986 में गुपचुप रजिस्टर्ड शादी कर ली थी। आमिर खान की सबसे छोटी बहन फरहत का विवाह रीना के भाई राजीव दत्ता से हुआ है।

10. आमिर खान हमेशा अपनी मर्जी के मालिक रहे हैं। अपनी शादी भी उन्होंने अपनी मर्जी से की थी।  आमिर खान ने अपने माता-पिता, भाई-बहन, रीना के माता-पिता, भाई-बहन को कानोकान तक खबर नहीं होने दी थी। 14 मार्च 1986 को इक्कीस साल पूरे हुए और अगले महीने अप्रैल में उन्होंने शादी की थी।


Aamir Khan Biography in hindi – आमिर खान की जीवनी


11. आमिर खान की इस शादी की हलकी-सी भनक रीना की बहन अंजू को हो गई थी। और अंजू ने अपने पिता को बता देने की धमकी भी दी थी। रीना के पिता एयरइंडिया मुंबई में मैनेजर थे। और ऑफिस के किसी काम से वे कोलकाता गए हुए थे, इसलिए यह राज खुलने में समय लगा।

12. आमिर खान और रीना दत्ता की जब शादी हुई, उस समय रीना स्टूडेंट थीं। वे शादी होने के बाद भी अपने पापा के घर में रहते हुए स्कूल जाती रहीं। और आमिर खान भी अपनी फिल्म (कयामत से कयामत तक) की शूटिंग करते रहे। सब कुछ ऐसे चल रहा था जैसे कुछ हुआ ही नहीं।

13. शादी के सत्रह वर्ष बाद जब आमिर खान और रीना दत्ता ने अलग होने का फैसला किया तो सभी लोग चौंक गए। आमिर और रीना को उनके दोस्तों ने खूब समझाया। सब के समझाने पर दोनों ने साथ रहने की कोशिश भी की, मगर परिणाम नकारात्मक ही निकला। और परिणामस्वरूप यह शादी टूट गई। इस शादी के टूटने की वजह से आमिर और रीना दोनों को सदमा लगा और इससे उबरने में काफी समय लगा।

14. किरण राव और आमिर खान की मुलाकात आशुतोष गोवारीकर की फिल्म ‘लगान’ के सेट पर हुई थी। दोनों की गहरी दोस्ती जल्दी ही प्यार में बदल गई और दिसंबर 2005 में दोनों ने मिलकर विवाह रचा लिया।

15. रीना दत्ता से आमिर खान को एक बेटा जुनैद और एक बेटी ईरा है। आजाद राव खान नामक बेटे की घोषणा आमिर खान ने 5 दिसम्बर 2011 को की थी जो कि सरोगेट मदर से है। और यह भी कहा जाता है कि जेसिका हाइंस के बेटे जान हैरी हाइंस के पिता भी आमिर ही हैं।

Amazing aamir khan facts in hindi


16. फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ के पहले आमिर खान ने ‘यादों की बारात’ में बतौर बाल कलाकार के रूप में काम किया था। और केतन मेहता की फिल्म ‘होली’ में किट्टू गिडवानी के बेचैन बॉयफ्रेंड का रोल भी आमिर खान ने किया था।

17. फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की कामयाबी के बाद आमिर खान को  जो फिल्म करने का ऑफर मिला वो सब फिल्मे उन्होंने स्वीकार कर ली और फ्लॉप फिल्मों का ढेर लग गया था।

18. ‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म ने आमिर खान को अमीर बना दिया। और इस फिल्म के बाद उन्होंने अपनी पहली मोटरकार मारूति 800 खरीदी।  आमिर खान जिस बिल्डिंग में अपने माता-पिता के साथ रहते थे, उसी बिल्डिंग में खुद का फ्लैमट भी खरीद लिया।

19. आमिर खान का कहना है कि वे अभिनेता के रूप में अपना काम पूरे परफेक्शन और जवाबदारी के साथ करते हैं, मगर निजी जिंदगी में वे ही बेहद आलसी हैं और आज का काम कल पर छोड़ते रहते है।

20. आमिर खान काम करते समय घड़ी नहीं देखते। जब तक काम को पूरा नहीं कर लेते चैन से नहीं बैठते।

Aamir khan and Kiran rao facts in hindi


21.निर्माता परिवार के साथ जुड़े होने की वजह से आमिर खान की हमेशा यह कोशिश रहती है कि जो भी उन्हे फिल्म मिले उससे निर्माता को जरुर फायदा होना चाहिए। इसी वजह से वे कला फिल्मों को पसंद ज्यादा नहीं करते।

22. आमिर खान के एल दिलीप कुमार, शम्मी कपूर, अमिताभ बच्चन, नसीरुद्दीन शाह और गोविंदा पसंदीदा अभिनेता हैं।

23. आमिर खान का मानना है कि सफलता पाने के लिए खुद के कठोर नियम बनाइए और उनका सख्ती से पालन करिए।

24. आमिर खान शुरू से ही मुंबईया फिल्मी दुनिया की अनुशासनहीनता और बेतरतीब कार्यप्रणाली के विरोधी रहे हैं।

25. कुछ असफल फिल्मों के बाद आमिर खान ने दिलीप कुमार स्टाइल में एक या दो फिल्मों में काम करने का संकल्प लिया था और आज तक वे उसका पालन कर रहे हैं।

Tags:- 

Aamir khan and kiran rao facts in hindi

Aamir khan and kiran rao divorce facts in hindi

Aamir khan and kiran rao relationship facts in hindi

आमिर खान से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Amazing facts about Aamir khan in hindi 2021 पढ़कर आपको कैसा लगा और अगर आपको आमिर खान के बारे में और रोचक तथ्य जानने है तो हमे कॉमेंट करके बताए हम आपके लिए पार्ट 2 पोस्ट लाएंगे।


Exit mobile version