प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021
1.सॉउथ फ़िल्मो के सुपरस्टार प्रभास का पूरा नाम प्रभाष राजू उप्पलापाटी है। प्रभास ने तेलुगु फिल्मों में सबसे अधिक काम किया है।
2. प्रभास की पहली हिंदी फिल्म प्रभुदेवा द्वारा निर्देशित ‘एक्शन जैक्सन’ थी। उस फिल्म में प्रभास ने एक कैमियो किया है।
3. फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए प्रभास को फिल्म निर्माता की ओर से डेढ़ करोड़ रुपये की कीमत के जिम इक्विपमेंट्स दिए गए थे। वे प्रभास को जैसा उन्हें फ़िल्म के लिए चाहिए था उस रूप में देखना चाहते थे। जिसके अनुसार प्रभास को अपना वजन बढ़ाना था और मोटा भी नही दिखना था।
4. 2010 के मिस्टर वर्ल्ड लक्ष्मन रेड्डी ने प्रभास की ट्रेनिंग करवाई थी।
5. प्रभास राजकुमार हिरानी की फिल्में देखना पसन्द करते है। उन्होंने ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ और ‘3 इडियट्स’ को लगभग 20 बार से भी अधिक बार देखा है।
प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021
6. आप की जानकरी के लिये बता दे कि प्रभास के पसंदीदा एक्टर रॉबर्ट डी निरो’ है।
7. प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए खूब् जमकर मेहनत की थी और इसका नतीजा भी शानदार रहा। फिल्म के लिए प्रभास ने पूरे 300 दिन तक शूटिंग की थी।
8. ‘बाहुबली’ के किरदार में ढलने के लिए प्रभास ने जमकर पसीना बहाया था। प्रभास को इस फिल्म के लिए दो किरदार निभाने थे। जिनमें एक का वजन लग्भग 90 से 95 किलो था और दूसरे का 80 से 85 किलो के बीच। प्रभाष को पूरे तीन साल तक इन किरदारों के जैसा ही दिखना था।
9. प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली’ के लिए अपने किरदार को लेकर बहुत ही ज्यादा मेहनत थी। कई बार उन्हें एक ही दिन में 30 से 40 अण्डे भी खाने पड़ते थे। मगर अपनी फिल्म को बेहतर बनाने के लिए वे सब कुछ स्वीकार कर लेते थे।
10. प्रभास ने फिल्म ‘बाहुबली’ में सही भूमिका निभाने के लिए तलवारबाजी, किक-बॉक्सिंग, कुंग-फु और हॉर्स राइडिंग तक सीखी थी।
प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021
11. प्रभास अभिनेत्रियों में ‘बाहुबली’ फिल्म की को-स्टार अनुष्का शेट्टी के साथ सबसे अधिक सहज महसूस करते हैं।
12. फिल्म ‘बाहुबली’ को साइन करने के दौरान प्रभाष ने अन्य कोई भी फिल्म साइन नहीं की।
13. बाहुबली फिल्म से पहले, प्रभास ने फिल्म के निर्देशक राजामौली के साथ एक ‘छत्रपति’ नामक फिल्म कर चुके है।
14. ‘बाहुबली’ रिलीज के पहले निर्देशक राजामौली ने ऑडियो लांच के समय ही कह दिया था कि प्रभाष के बिना यह फिल्म बन ही नहीं सकती।
15. प्रभास आर्ट फिल्म्स या समानांतर फिल्मों में काम करना नहीं चाहते थे। उनके अनुसार वह हमेशा कमर्शियल फिल्में ही करेंगे।
प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021
16. प्रभास को ‘यंग रिबेल स्टार’ भी कहा जाता है। यह टाइटल प्रभास को उनकी फिल्म ‘मिर्ची’ के बाद मिला था।
17. प्रभास की फिल्म ‘बाहुबली’ के बाद उनकी फैन फॉलोइंग कम से कम 10 गुना बढ़ गई थी क्योंकि इस फिल्म में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड भी तोड़े थे।
18. फिल्म ‘बाहुबली-2’ रिलीज होने से पहले ही इस फ़िल्म ने सेटेलाइट राइट्स से ही 500 करोड़ से ऊपर की कमाई कर ली थी।
19. प्रभास की ‘बाहुबली’ फिल्म को गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा गया क्योंकि इस फिल्म का सबसे बड़ा पोस्टर बनाया गया था।
20. आपको जानकर आश्चर्य होगा कि ‘बाहुबली 2’ फिल्म लगभग 90% से भी अधिक VFX विजुअल इफेक्ट द्वारा बनाया बनाई गई है।
प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021
21. प्रभास का कहना हैं कि सिनेमा जगत में जो कलाकार लगातार 10 साल तक टॉप पर रहे वही नंबर वन कहलाने के काबिल माना जाता है।
22. शूटिंग की जगह प्रभास महाबलेश्वर की हरियाली और केरल के जंगल सबसे अधिक पसंद करते हैं।
23. प्रभास को किताबें पढ़ने का बहोत शौक है। इसके लिए उन्होंने अपने घर में एक खास बुक्स लाइब्रेरी भी बनवायी है।
24. प्रभास को अब तक 6000 से भी अधिक मैरिज प्रपोजल आ चुके हैं।
25. प्रभास का रवीना टंडन पर बहुत बडा क्रश है। और साथ ही वह आमीर खान और शाहरुख के भी काफी बड़े फैन है।
प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021
26. प्रभास काफी चैरिटी भी करते है हालांकि इसका खुलासा करते हैं क्योंकि उनका कहना है कि इन कामों के लिए ढिंढोरा नहीं पीटा जाता है।
27. ‘बाहुबली 2’ ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ ऐसे रिकॉर्ड बनाए थे जिनका टूटना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है। ‘बाहुबली 2’ का सबसे पहला बड़ा रिकॉर्ड यह है कि इस फिल्म के सबसे ज्यादा एडवांस बुकिंग टिकट हुए थे।
28. ‘बाहुबली 2’ एकमात्र ऐसी फिल्म है जिसे 9000 स्क्रीन पर रिलीज किया गया था ।
29. प्रभास की ‘बाहुबली 2’ फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर 121 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली थी जहां पर शाहरुख सलमान और आमिर खान की फिल्मों को 100 करोड़ कमाने में 3 से 4 दिन लग जाते हैं।
30. प्रभास की ‘बाहुबली 2’ भारत की सबसे पहली ऐसी फिल्म बनी जो अमेरिका में 800 स्क्रीन पर रिलीज की गई थी।
Tags:-
Interesting facts about Prabhas in hindi
Amazing facts about Prabhas in hindi
Prabhas facts in Hindi
और पढ़ें….
जानवरों के बारे में 30 रोचक तथ्य 2021
30 अनसुने मनोविज्ञान तथ्य जिसे आप नही जानते
प्रभास से जुड़े रोचक तथ्य और जानकारी !! Interesting facts about Prabhas in hindi 2021 पढ़कर आपको कैसा लगा हमे कॉमेंट सेक्शन में जरूर बताएं और अपने दोस्तो को शेयर करके हमे सपोर्ट जरूर करे।