राज कुंद्रा से जुड़े यह राज शायद आप नहीं जानते || Unheard Facts about Raj Kundra in hindi 2021

 1. राज कुंद्रा का जन्म लंदन में 9 सितंबर, 1975 को हुआ था। पेशे से राज कुंद्रा एक बिजनेसमैन माने जाते हैं। उनके पिताजी पंजाबी थे और लंदन में बस कंडक्टर का काम करते थे। इसके बाद राज कुंद्रा ने अपना खुद का बिजनेस शुरू किया। वहीं, राज कुंद्रा की मां शॉप असिस्टेंट के तौर पर कार्य करती थीं। 

राज कुंद्रा के अनसुने राज || Unheard facts about raj kundra

2. मिडिल क्लास फैमिली में जन्मे और पले बढे राज कुंद्रा को उनके माता और पिताजी ने बड़ी मुश्किलों से पाल पोछकर बढ़ा किया था। राज कुंद्रा ने बचपन से ही पैसे की कीमत समझी है। 

raj kundra success story in hindi || राज कुंद्रा की सफलता का राज

3. राज कुंद्रा जब 18 साल के हुए तो उनके पिताजी ने कह दिया था- तुम्हारे पास दो रास्ते है या तो हमारा रेस्टोरेंट चलाओ या फिर खुद का कोई काम शुरू करो। राज कुंद्रा ने इस डिसीजन को गंभीरता से लेते हुए अपनी जर्नी शुरू कर दी थी।

Raj Kundra business list || राज कुंद्रा की बिजनेस लिस्ट

4. अपनी जर्नी शुरू करते हुए जेब में कुछ पैसे लेकर राज कुंद्रा सबसे पहले दुबई गए। और वहा पर कई हीरा कारोबारियों से मिले, लेकिन कुछ बात नहीं बनी। और उसके बाद राज कुंद्रा वहां से नेपाल के लिए निकल गए। और वहा से कुछ पशमीना शॉलें खरीद ली और उन शॉलो को ब्रिटेन के कुछ ब्रान्डेड स्टोर के जरिए बेचना शुरू कर दिया। इसमें थोड़ी सफलता मिलने के बाद फिर से हीरे का कारोबार करने राज कुंद्रा दोबारा दुबई चले गए।

Interesting facts about raj kundra in hindi

5. हीरे का काम शुरू करने के बाद से लेकर अब तक राज कुंद्रा ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा। और आज वो कई अलग-अलग फील्ड की लगभग 10 कंपनियों में मालिक या हिस्सेदारी रखते हैं। 2004 में एक ब्रिटिश पत्रिका ने राज कुंद्रा का नाम सबसे अमीर एशियाई ब्रिटिश की लिस्ट में 198वें स्थान पर रखा था।

raj kundra facts in hindi || राज कुंद्रा के बारे मे फैक्ट्स

राज कुंद्रा से जुड़े यह राज शायद आप नहीं जानते || Unheard Facts about Raj Kundra in hindi 2021


6. राज कुंद्रा ने हाल ही(2020) में मुंबई में एक रेस्टोरेंट भी शुरू किया है। इससे पहले राज कुंद्रा का एक और रेस्टोरेंट है जो कि मुंबई में काफी फेमस माना जाता है। राज कुंद्रा वियान इंडस्ट्रीज लिमिटेड के  मालिक भी हैं। और ये नाम उन्होंने अपने बेटे वियान के नाम पे रखा है।

Raj Kundra Company name || राज कुंद्रा के कंपनी का नाम

7. 2003 में राज कुंद्रा ने कविता कुंद्रा से शादी की थी। मगर तीन साल बाद 2006 में दोनो का तलाक हो गया। कविता के साथ राज कुंद्रा की बॉन्डिंग जम नहीं पाई थी। और कविता ने यह आरोप भी लगाया था कि शिल्पा शेट्टी की वजह से उनकी शादी टूटी है। वहीं दूसरी ओर, राज कुंद्रा ने बताया था कि कविता का उनकी बहन के पति के साथ अफेयर चल रहा था। और यही उनकी शादी टूटने की वजह बताई गई। राज कुंद्रा ने कुछ दिनों पहले हुए एक इंटरव्यू में यह खुलासा किया था।

Raj Kundra first wife || राज कुंद्रा की पहली पत्नी कविता कुंद्रा

 

8. आप की जानकारी के लिए बता दें कि राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की पहली मुलाकात लंदन में हुई थी। जहां शिल्पा शेट्टी लंदन में रियलिटी शो बिग ब्रदर (2007) को जीतने के बाद काफी पॉपुलर हो चुकी थी, वहीं राज कुंद्रा भी बिजनेस की दुनिया में एक पॉपुलर बिजनेसमैन बन चुके थे।

Raj Kundra net worth 2021 || राज कुंद्रा नेट वर्थ

9. राज कुंद्रा और शिल्पा शेट्टी की मुलाकात शिल्पा शेट्टी के परफ्यूम ब्रांड एस-2 के प्रमोशन के दौरान हुई। राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी के इस परफ्यूम ब्रांड को प्रमोट करने में उनकी मदद की थी। इसी दौरान कुछ दिनों में दोनों ने डेटिंग करना भी शुरू की और 2009 में दोनो शादी भी कर की। शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के दो बच्चे भी है।

राज कुंद्रा बेटे और बेटी || Raj kundra Son and Daughter

और पढ़े..
Tags:-
Amazing facts about Raj Kundra in hindi
Interesting facts about Raj Kundra in hindi
Raj Kundra facts in hindi
Raj Kundra ke baare me jankari

राज कुंद्रा से जुड़े यह राज शायद आप नहीं जानते || Unheard Facts about Raj Kundra in hindi 2021 पढ़कर आपको कैसा लगा हमे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं और ऐसे ही फैक्ट्स पढ़ने के लिए हमारी साइट से जुड़े रहे।

Related Post