बॉलीवुड से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Interesting facts about bollywood in hindi
1. वहीदा रहमान जी ने अमिताभ बच्चन की मां बनने तथा प्रेमिका बनने दोनों किरदार निभाए हैं। उन्होंने 1978 में बनी फिल्म ‘त्रिशूल’ में अमिताभ बच्चन की मां का किरदार निभाया था जबकि वहीदा रहमान जी 1976 में बनी फिल्म ‘अदालत’ में अमिताभ बच्चन की प्रेमिका का किरदार भी निभा चुकी थी।
2. आमिर खान की फिल्म “लगान” भारत की पहली ऐसी फिल्म बनी थी जिसमें सबसे ज्यादा ब्रिटिश अभिनेताओं को लिया गए था।
3. बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता सुनील दत्त पहले आर.जे. स्टूडियो में काम करते थे और उन्हे अभिनेत्री नरगिस का इंटरव्यू लेना था। पर सुनील दत्त अभिनेत्री नरगिस जी के सामने इंटरव्यू में एक भी शब्द नहीं बोल पाए और उस इंटरव्यू को कैंसिल को कैंशिल करना पड़ा था। वर्षों बाद जब सुनील दत्त जी को उनके साथ “मदर इंडिया” (1957) फिल्म में काम करने का मौका मिला। तब सुनील दत्त और नरगिस को एक दुसरे से प्यार हो गया और बाद में उन दोनों ने शादी भी कर ली।
4. बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री करीना कपूर ने फिल्म “हीरोइन” में 130 तरह के अलग अलग तरह के कपड़े पहने थे जिनको दुनिया के शीर्ष डिजाइनरों द्वारा तैयार किया गया था।
5. फिल्म “रोकस्टार” में क्लाइमेक्स को फिल्म से पहले शूट किया गया था। दरअसल फिल्म के क्लाइमेक्स में रणबीर कपूर के किरदार के लम्बे बाल दिखाने थे जब की फिल्म की शुरुआत में रणबीर कपूर के किरदार के छोटे बाल रखने थे। इसलिए फिल्म के निर्देशक रणबीर कपूर के हेयर स्टाइल को खराब नहीं करना चाहते थे।
बॉलीवुड से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Interesting facts about bollywood in hindi
6. बॉलीवुड के अभिनेता अनिल कपूर पहले जब मुंबई आये थे। तो वह अपने परिवार के साथ राज कपूर जी के गेराज में रहते थे। फिर बाद में वह मध्य वर्ग के उपनगरों में अपने परिवार के साथ रहने लगे थे।
7. राज कपूर जी की फिल्म “मेरा नाम जोकर” हिंदी सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म थी जिसमे एक नही दो इंटरवल थे।
8. अभिनेता अमजद खान जी को पहले “शोले” (1975) फिल्म से हटा रहे थे। क्योंकि कथानक के लेखक जावेद अख्तर ने कहा कि अमजद खान की आवाज़, गब्बर सिंह के किरदार के लिए बहुत ही कमजोर है। पहले अमजद खान की जगह अभिनेता डेनी जी को लेने वाले थे। फिर बाद एक बार फिर सोच कर दुबारा अमजद खान जी का ही चयन कर लिया गया।
9. बॉलीवुड अभिनेत्री श्री देवी जब सिर्फ 13 वर्ष की थी। तब उन्होंने एक फिल्म “मून्द्रू मुदिछु” में महान अभिनेता रजनीकांत की सौतेली मां के किरदार को निभाया था
10. पहले शेखर कपूर जी का रिश्ता अभिनेत्री शबाना आजमी से जुड़ा था मगर बाद में वह रिश्ता टूट गया।
बॉलीवुड से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Interesting facts about bollywood in hindi
11. फिल्म ‘मुग़ल-ए-आज़म’ को तीन भाषाओँ हिंदी, इंग्लिश और तमिल में रिलीज किया गया था। जब इस फिल्म का तमिल अनुवाद बहुत बुरे तरीके से फ्लॉप हुआ तब इस फिल्म के इंग्लिश अनुवाद को हटा दिया गया था।
12. फिल्म खलनायक के मशहूर गीत ‘चोली के पीछे क्या है’ के लिए बैस्ट प्लेबैक सिंगिंग का पुरस्कार संयुक्त रूप से ईला अरुण और अलका याग्निक को मिला था। यह इतिहास में पहली बार हुआ था जब दो गायिकाओं ने एक ही पुरुस्कार को शेयर किया था
13. अभिनेत्री देविका रानी पहली ऐसी पढ़ी लिखी अभिनेत्री थी जिन्हें आर्किटेक्चर एंड डिजाईन की डिग्री प्राप्त थी।
14. ‘कहो ना….प्यार है’ को सबसे ज्यादा पुरुस्कार मिलने के कारण गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बुक में दर्ज किया गया था। इस फिल्म को कुल 92 अवार्ड्स मिले थे।
15. गीत “अब तुम्हारे हवाले वतन साथियो “ अब तक का बना सबसे लम्बा गीत है जो कि कुल 20 मिनट्स का गीत है।
बॉलीवुड से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Interesting facts about bollywood in hindi
16. हमारे श्री पूर्णतावादी, आमिर खान जी मशहूर क्रन्तिकारी “मौलाना अबुल कलाम आज़ाद” जी के वंशजो से संबंध रखते हैं।
17. बॉलीवुड की अभिनेत्री कल्कि कोएच्लिन(Kalki Koechlin) के पर-दादा(दादा के पिता) ‘मौरिस कोएच्लिन'(Maurice Koechlin) एफिल टावर को बनाने वाले मुख्य इंजिनियर थे और उनके द्वारा अमेरिका के स्टेचू ऑफ़ लिबर्टी पर भी काम किया गया था।
18. अभिनेता ऋतिक रोशन का असली उपनाम नागरथ है, रौशन नहीं।महान अभिनेता अशोक कुमार पहले बॉम्बे टॉकीज में प्रयोग शाला के सहायक थे।
19. बॉलीवुड के फेमस अभिनेता रणवीर सिंह, जिसका असल में नाम रणवीर सिंह भवानी है वह अभिनेत्री सोनम कपूर के चचेरे भाई है।
20. ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘एलओसी: कारगिल’ दोनों फिल्मे अब तक की बनी सबसे लंबी फ़िल्में हैं इन फिल्मों की लम्बाई 4 घंटे 15 मिनट यानी 255 मिनट्स की है।
बॉलीवुड से जुड़े कुछ रोचक तथ्य !! Interesting facts about bollywood in hindi
21. 1981 की “सिलसिला” ही एक ऐसी फिल्म है जिसमें अभिनेता शशि कपूर जी ने अमिताभ बच्चन जी के बड़े भाई का किरदार को निभाया था। बाकी सभी फिल्मों में जैसे कि दीवार, सुहाग, दो और दो पांच और नमक हलाल फिल्मों में अमिताभ बच्चन जी ने शशि कपूर जी के बड़े भाई का किरदार ही निभाया था।
22. भारतीय हर वर्ष 270 अरब मूवी टिकटें खरीदते हैं, जो पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा है।
23. आप की जानकारी के लिए बता दे की सबसे ज्यादा पॉपुलर होने वाली शोले फिल्म के डायलॉग्स पर काफी मेहनत लगाई गई थी शोले’ फिल्म के फेमस डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ को 40 बार रीटेक के बाद फिल्माया गया था।
24. दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे ,(DDLJ) के लिए सबसे पहला गाना ‘मेरे ख्वाबों में जो आए’ रिकॉर्ड हुआ था। आनंद बख्शी ने 24 बार ये गाना लिखकर दिया था। लेकिन आदित्य चोपड़ा हर बार इस गाने को रिजेक्ट किया था।
25. शोले’ का क्लाइमेक्स सीन में चलाई गई बुलेट रियल थी। कहा जाता है कि इस बुलेट से अमिताभ बच्चन बाल-बाल बच गए थे।
Subscribe Our YouTube channel for more Fact Videos
Tags:-
Amazing facts about bollywood in hindi
Interesting facts about bollywood in hindi
Bollywood facts in Hindi