‘मिर्जापुर’ (Mirapur) वेब सीरीज में बीना त्रिपाठी (Beena Tripathi) का रोल निभाकर रसिका दुग्गल रातों-रात मशहूर हो गई थीं। इस वेब सीरीज में बीना ने ऐसे-ऐसे इंटीमेट सीन्स का तड़का लगाया कि लोगों के होश ही उड़ गए थे। सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली बीना त्रिपाठी का एक छोटा सा वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस छत पर खड़े होकर अलग-अलग तरह के पोज दे रही हैं।

रसिका दुग्गल(Rashika Duggal) ने सोशल मीडिया पर इस वीडियो को शेयर किया है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ग्रे कलर की टी-शर्ट पहनी हुई हैं और खुले बाल किए हुए हैं एक हाथ में फोन पकड़कर एक्ट्रेस ने कैमरा ऑन किया और म्यूजिक पर वीडियो शूट करती नजर आ रही है।
रील्स के ट्रेंड को किया फॉलो बीना त्रिपाठी ने
सोशल मीडिया पर आजकल कई रील ट्रेंड कर रही हैं। इन्हीं रील्स में से एक रील पर बीना त्रिपाठी (Rasika Dugal) ने वीडियो शूट किया। वीडियो में एक्ट्रेस कभी ऊपर तो कभी नीचे, कभी लेफ्ट तो कभी राइट कैमरे को घुमाकर फेस को मूव करते हुए दिख रही है। इस वीडियो को शूट करते वक्त रसिका काफी खुश भी नजर आ रही है।

रील के नीचे यह लिखा ये कैप्शन
https://www.instagram.com/reel/CbeSGsIlYk3/?utm_medium=copy_link
बीना त्रिपाठी कई वेब सीरीज में लगा चुकीं बोल्डनेस का तड़का
