चेन्नई सुपर किंग्स के फैंस के लिए एक और बुरी खबर निकलकर सामने आ रही हैं खबर ना पड़े तो ही ज्यादा अच्छा होगा क्योंकि लगातार हार रही टीम को और एक बड़ा झटका लगते हुए नजर आ रहा है खबरों के अनुसार दीपक चाहर पूरे आईपीएल से बाहर हो सकते हैं। सीजन में चार मैच खेलने के बाद भी सीएसके टीम अपनी पहली जीत की तलाश करती हुई दिख रही है। दीपक चाहर के बिना टीम का पेस अटैक देना मुश्किल सा नजर आता है। ऐसे में दीपक चाहर का अबतक इस चोट से उभर ना पाना और टूर्नामेंट से बाहर होना, चार बार की चैंपियन टीम को काफी उभरेगा।
एक चोट से उभरने के चक्कर में दूसरी बार चोटिल
इस साल के 20 फरवरी को हुए वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता में हुई T20 सीरीज के दौरान दीपक चाहर चोटिल हो गए थे। उसके बाद से ही नेशनल क्रिकेट एकेडमी बेंगलुरू मे वह Rehab कर रहे थे और उसी दौरान उनकी पीठ में चोट लग गई थी। चोट कितनी गंभीर है अभी इसके बारे में कोई जानकारी मालूम नहीं हुई है हालांकि बीसीसीआई की ओर से चेन्नई सुपर किंग्स को अभी तक कोई औपचारिक रिपोर्ट नहीं मिल पाई है।
CSK ने 14 करोड़ में दोबारा खरीदा
धोनी की कप्तानी में ही शुरू हुआ दीपक चाहर का करियर
ओवरऑल रिकॉर्ड की बात की जाए तो दीपक चाहर का टूर्नामेंट में अब तक खेल शानदार ही रहा है, उन्होंने 63 मुकाबलों में 59 विकेट हासिल किए हैं, इसी के दौरान उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन एक ही मैच में 13 रन देते हुए चार विकेट लेना है। दीपक चाहर ने साल 2016 में अपने करियर की शुरुआत राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स के साथ धोनी की कप्तानी में की थी, तब उन्हें टीम के द्वारा 10 लाख के बेस प्राइज पर खरीदा गया था। साल 2018 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई सुपरकिंग्स(CSK) ने 80 लाख में अपने साथ जोड़ा था।